फतेहपुर, संवादपत्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमीरपुर कोतवाली के कुछैछा निवासी पवन कुशवाहा पुत्र रामकृपाल कुशवाहा सोमवार को अपनी बहन सुमन देवी पत्नी श्रीकान्त निवासी गंगागंज और तीन वर्षीय भांजे हर्ष को बाइक में बैठाकर बांदा जनपद के पैलानी डेरा जाने के लिए निकला था।
बाइक सवार जैसे ही शहर के लोधीगंज बाईपास के पास पहुंचे तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुमन देवी व उसके मासूम बेटे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में भाई पवन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसा कर भागे ट्रक की तलाश शुरू कर दी।