Fatehpur: साइबर ठगों ने महिला पुलिसकर्मी को बनाया शिकार…जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाइट पर खुद की शादी के लिए किया था रजिस्ट्रेशन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

फतेहपुर, संवादपत्र । साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग के कूटरचित आईकार्ड से युवक ने किसी और से नहीं बल्कि एक महिला पुलिसकर्मी को ही अपना शिकार बनाया। उससे ऑनलाइन 6500 रुपये ठग लिए। साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जौनपुर जिले के केराकत थानाक्षेत्र के थाना गद्दी गांव के रहने वाले स्व राधेश्याम मौर्य की पुत्री संध्या मौर्या वर्तमान में फतेहपुर जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मार्च 2024 में महिला ने जीवनसाथी डाॅट कॉम वेबसाइट पर खुद की शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। 

इसके बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वेबसाइट पर महिला कांस्टेबल के प्रोफाइल में वीके सिंह नाम के व्यक्ति की रिक्वेस्ट आई। इसमें उपरोक्त व्यक्ति ने खुद को पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद (ग्रेड ए) पर कार्यरत होना बताया था। युवक की प्रोफाइल देखकर महिला कांस्टेबल ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद महिला और वीके सिंह के बीच करीब एक महीने तक लगातार फोन पर वार्ता होती रही। 

इस बीच महिला कॉन्स्टेबल ने वेबसाइट पर वीके सिंह की ओर से दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए उससे आईडी कार्ड की मांग की। इस पर वीके सिंह ने व्हाट्सएप पर आईडी कार्ड भेज दिया। कार्ड पर नाम विकास सिंह और बताया गया पद अंकित था। लेकिन, पुलिस मुख्यालय के नाम का कहीं पर भी जिक्र नहीं था। 

इसके बाद भी महिला ने विकास सिंह उर्फ वीके सिंह पर विश्वास जताते हुए बातचीत के दौरान व्यक्तिगत समस्या बताई और चंदौली जिला मुख्यालय में अपने ट्रांसफर की इच्छा जाहिर की। इस पर विकास द्वारा आश्वासन देने पर उसे रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment