फतेहपुर, संवादपत्र । हथगांम थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के नाचते समय उसके पंख नोचकर उसकी नृशंस हत्या कर दी और शव को मौके पर फेंक फरार हो गया।
हथगाम थाना क्षेत्र के माधवपुर गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मोर की नाचते समय आरोपी निरभू पुत्र सरजू ने पंख नोचकर हत्या कर दिया। आरोपी मोर के शव को खून से लथपथ अवस्था मे फेंककर उसके पंख को लेकर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना वन विभाग को देते हुए मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपुर्द किया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।