फतेहपुर, संवादपत्र । कानपुर प्रयागराज हाइवे पर पुलिस के संरक्षण में चल रहें अवैध कांटे पर रविवार की देर रात आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने छापा मारा। आईजी के छापे से कांटे में हड़कंप मच गया। संचालक समेत कई लोग मौके से फरार हो गए। इधर एसपी ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
आईजी ने थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे टेक्सारी मोड़ पर संचालित अवैध कांटा पर छापेमारी कर मौके से सरिया उतारते कई ट्रकों को पकड़ा हैं । आईजी ने बिना किसी को सूचना दिए सिविल ड्रेस में अवैध कांटे में छापा मारा। छापे की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि पुलिस की मिलीभगत से हाईवे पर यह कांटा पिछले दो साल से संचालित हो रहा था।
जिसमें ट्रकों से चोरी की सरिया खरीदी जाती थी। आईजी ने अवैध कांटा संचालित करने वालों के खिलाफ कार्यवाई के आदेश दिए हैं। वहीं एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह, हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक ब्रजेश यादव सहित बीट सिपाही आशीष यादव को निलंबित करने की कार्रवाई की है।