Exclusive: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुए मुस्लिम संगठन, पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत, जमाअत इस्लामी व मुशावरत ने छेड़ा अभियान

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र। 1985 में शाहबानो प्रकरण के बाद यह दूसरा मौका है, जब देश के सभी मुस्लिम संगठनों ने  एकजुटता दिखाते हुए वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बाद बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया है। ऐसे में जेपीसी पर दबाव बनाने के लिए शनिवार को मुंबई में रैली के बाद 3 सितंबर को लखनऊ में जुटने की घोषणा की गई है। बिल के विरोध में देश भर में अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है।  

वक्फ संशोधन बिल पर गठित जेपीसी में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के भी सांसद शामिल हैं। इसे देखते हुए आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद, आल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत, जमाअत इस्लामी हिंद समेत कई मुस्लिम संगठनों ने एक प्लेटफार्म पर आकर जेपीसी तक अपनी आपत्ति बुलंद करने का फैसला लिया है। 

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, आल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सुलेमान ने कानपुर में अमृत विचार से बातचीत में कहा कि जेपीसी में विपक्षी सांसद भी हैं, ऐसे में वक्फ संशोधन बिल पर उनकी क्या सोच है, उजागर हो जाएगा। सभी मुस्लिम संगठनों की सिर्फ एक मांग है कि यह बिल वापस हो। यह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के खिलाफ है। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में 3 सितंबर को लखनऊ में देश भर के मुस्लिम संगठन एवं बुद्धिजीवी जुटेंगे। 

संविधान के अनुच्छेद 26 को बाईपास न करें  

प्रो. सुलेमान ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 26 में स्पष्ट है कि अलल औलाद, अलल खैर या कोई भी वक्फ की गई संपत्ति जिस मकसद के लिए वक्फ की गई है उसी मकसद में प्रयोग हो सकती है, जिस शख्स ने जायदाद वक्फ की है, यदि वह चाहे कि दोबारा वक्फ वापस ले ले तो यह मुमकिन नहीं है। अनुच्छेद में साफ किया गया है कि इस मामले में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। 

क्या किसी ट्रस्ट में कोई मुसलमान है? 

प्रो. सुलेमान ने कहा कि क्या किसी मंदिर के ट्रस्ट या अन्य धार्मिक ट्रस्ट में कोई मुस्लिम सदस्य है? फिर वक्फ बोर्ड के 11 सदस्यों में 7 सदस्य गैर मुस्लिम कैसे हो सकते हैं। बहुमत होने के कारण ये 7 सदस्य जो चाहेंगे, वह निर्णय करेंगे। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment