EV Charging Point: लखनऊ समेत चार शहरों में खुलेंगे चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन, स्विच मोबिलिटी से हुआ समझौता

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवाद पत्र : लखनऊ, अयोध्या, बनारस और अलीगढ़ में ई-बसों के चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन खोले जाएंगे। इन स्टेशनों पर प्रदेश भर के 17 शहरों के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें चार्ज की जा सकेंगी। परिवहन निगम ने चार्जिंग प्वाइंट खोलने के लिए स्वीच मोबिलिटी से समझौता किया।

कंपनी ने चार रूटों पर चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सर्वे करने के साथ जमीन की तलाश शुरू कर दी है। चार्जिंग स्टेशन 180 से 250 किमी की दूरी पर खुलेंगे। रोडवेज के बेड़े में शामिल होने वाली इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किमी तक चलेंगी। पांच हजार ई बसें अनुबंध पर चलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।परिवहन निगम के जनसंर्पक अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में 325 करोड़ से 220 इलेक्ट्रिक बसें खरीद जाएंगी। चार्जिंग स्टेशन के लिए चार शहरों को चिन्हित किया गया है।

चार्जिंग स्टेशन पर मिलेगी यें सुविधाएं
-रोडवेज की ई-बसों के अलावा प्राइवेट ईवी वाहन भी चार्ज हो सकेंगे।
-10 से अधिक प्लेटफार्मों पर चार्जिंग के लिए कई विकल्प दिए जाएंगे।
-चार्जिंग स्टेशन पर खानपान व प्रदूषण जांच समेत कई सुविधा होंगी।
-स्लाइड चार्जिंग पर आधे घंटे में चार्ज हो सकेंगे हर प्रकार के वाहन।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment