Etawah: हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दो लोगों को आजीवन कारावास…कोर्ट ने जुर्माना भी ठोंका

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

इटावा, संवादपत्र । जिला व सत्र न्यायाधीश चवन प्रकाश ने हत्या के नौ साल पुराने मामले अपहरण के बाद हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित दो लोगों को दोषी पाया। दोषी पाए जाने पर कोर्ट न उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषियों पर एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के वकील अवनीश कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर निवासी रिटायर्ड शिक्षक मोहर सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 19 अप्रैल 2015 को उनका बेटा संतोष कुमार अपने घर पर था, तभी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत निवासी आनंद नगर अपने साथी दीपक शर्मा निवासी विजय नगर ने घर से बुलाया।

वह घर से बाहर आया तो वह लोग उसे कार में डालकर उसका अपहरण कर ले गए। इसके बाद में उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को क्वारी नदी में फेंक दिया। बाद में संतोष का शव सहसों थानाक्षेत्र में नदी से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से संतोष की मौत होने की पुष्टि हुई थी।

रिटायर्ड टीचर मोहर सिंह यादव की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत उसके साथी विजयनगर निवासी दीपक शर्मा के खिलाफ अपहरण हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिए थे। मामले की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में हुई। वादी की ओर से अवनीश यादव व राजेंद्र सिंह ने साक्ष्य व गवाह पेश किए।

सुनवाई के बाद साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने शिव प्रताप राजपूत और दीपक शर्मा को अपहरण के बाद हत्या व साक्ष्य मिटाने के मामले में दोषी पाया। दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने उन पर एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment