Donald Trump Attack :- डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के बाहर गोलीबारी, मौके से मिली AK-47… संदिग्ध भी गिरफ्तार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

वाशिंगटन। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो ने कहा है कि फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब में रविवार को ‘उनकी हत्या की कोशिश’ की गई। इस घटना से मात्र नौ सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी। 

अमेरिकी कांग्रेसवुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन ने ‘एक्स’ पर इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया है। वहीं, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बड़े बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर ने कहा कि ट्रंप के गोल्फ कोर्स में गोलीबारी के स्थल के पास एक एके-47 राइफल मिली है। बेटे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं, जबकि संदिग्ध को कथित तौर पर पकड़ लिया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं और प्राधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक एके-शैली राइफल की नाल दिख रही थी। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर एक एसयूवी में सवार होकर भाग गया। उन्होंने बताया कि राइफल के साथ दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी मिला है। बाद में उस व्यक्ति को पास की एक काउंटी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पकड़ लिया। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment