CM Yogi Visit Moradabad : मुरादाबाद पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद।संवाद पत्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानि आज मुरादाबाद के भ्रमण पर पर हैं। सीएम योगी सुबह 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचे। सीएम योगी ने डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। सीएम को दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है। 

इस दौरान एक साल से अधिक समय से इनडोर-आउटडोर का प्रशिक्षण ले रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट कर सम्मानित करेंगे। डीआईजी अकादमी बाबूराम ने बताया कि कुल 86 चयनित डीएसपी को प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा गया था। इनमें से दो लोगों ने आईएएस बनने और अन्य दस लोग अलग-अलग जगह नौकरी पाने या अन्य कारण से इस्तीफा देकर पुलिस विभाग छोड़ दिया। कुल 74 पुलिस उपाधीक्षकों का दो सितंबर को एक साल 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। इनमें 18 महिला व 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया जाएगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment