‘CM अरविंद केजरीवाल इनसे लड़-लड़कर…’, BJP की साजिश पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Manish Sisodia Padyatra: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा आज भी जारी है. उन्होंने शुक्रवार को मयूर विहार फेज-1 से पदयात्रा शुरुआत की थी. पटपड़गंज क्षेत्र में यात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया ने लोगों से कहा कि यह मेरी विधानसभा है. यहां के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.

उन्होंने कहा, ‘पटपरगंज मेरा परिवार है, मुझे बहुत खुशी हो रही है लोग अपने गली-मोहल्लों से निकलकर मुझसे मिल रहे हैं. 

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल नौ साल तक भारतीय जनता पार्टी  के नेताओं से लड़-लड़कर दिल्ली वालों के काम कराते रहे. इन्हें लगता है कि अब ये दिल्ली के काम रुकवा देंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे. फिर इनसे लड़-लड़कर दिल्ली वालों के सारे काम कराएंगे.”

इससे पहले 22 अगस्त को त्रि-नगर में पदयात्रा के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान दिखाते हुए कहा था, “जब-जब कोई तानाशाह आप पर अत्याचार करेगा, आपको जेल में डालेगा, तब-तब आपको बाबा साहेब का संविधान बचाएगा.”

‘बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी’

उन्होंने ये भी कहा​ था कि बाबा साहेब का संविधान देश की और आत्मा और दिल है. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब का सम्मान नहीं करती है. बीजेपी संविधान के खिलाफ है. बीजेपी आपका आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन जब तक बाबा साहेब का नाम रहेगा तब तक देश का संविधान रहेगा.

डेढ़ साल जेल में क्यों रखा?

वहीं, सुल्तानपुर माजरा में आप नेता ने कहा था कि मेरा क्या कसूर था, जो इन्होंने मुझे डेढ़ साल जेल में रखा. मैं स्कूल ही तो बनवा रहा था. उन्होंने कहा, “सीएम अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर था, वो बिजली के बिल जीरो ही तो कर रहे थे. मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार करना होता तो बिजली के बिल जीरो क्यों करते? बिजली महंगी करके चोरी ना कर लेते.” हकीकत यह है कि बीजेपी के पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं. 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment