Chitrakoot News: मानिकपुर में मालगाड़ी का इंजन फेल…पटरी से उतरा, रेलकर्मियों में मची अफरातफरी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

चित्रकूट, मानिकपुर, संवादपत्र । शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए पटरी से उतर गया। इससे अफरातफरी मच गई। भगवान का शुक्र रहा कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए मानिकपुर जंक्शन से प्रयागराज आउटर की ओर जा रहा था। अचानक इंजन के ब्रेक फेल हो गए और यह पटरी से उतरकर लगभग 15 फीट आगे चला और जमीन में धंसकर रुक गया। इससे रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई।

स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि ब्रेक फेल होने से इंजन पटरी से उतरा। रेलवे के आपरेटिंग और एसएनटी विभाग प्रेशर मशीन से इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment