Bareilly: रेलवे कर्मचारी खुद बना सकेंगे अपना आईकार्ड

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Bareilly बरेली। अब रेलवे कर्मचारी अपना आईकार्ड खुद बना सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के चैंबर में केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेद, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, बृजेश सागर की उपस्थित में सबसे पहले सुरेंद्र मलिक का आईकार्ड बना कर पोर्टल को विधिवत लॉन्च किया गया।

नरमू काफी दिनों से यह मांग कर रही थी। मंडलीय बैठक में भी नरमू ने इस मुद्दे को डीआरएम के सामने उठाया था। यह मांग अब जाकर पूरी हुई है। नरमू मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने बताया कि सभी कर्मचारी गूगल पर सेफ्टीडॉटआईजेडएन पर लॉगिन कर अपना आईकार्ड बना सकते हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment