Bangladesh Stock Market: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पिछले 2 महीनों से उठापठक से जूझ रहा है और बीते कल यानी सोमवार 5 अगस्त को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा. शेख हसीना इस समय भारत में हैं और उनके मुल्क बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर आर्मी चीफ वकार-उज-जमां की अध्यक्षता में अहम बैठक हो चुकी है. देश में राजनीतिक घमासान के बीच यहां के शेयर बाजार का क्या हाल है, वो आपको बता रहे हैं…
बांग्लादेश के शेयर बाजार का ताजा हाल जानें
बांग्लादेश का शेयर बाजार ढाका स्टॉक एक्सचेंज DSEX 198.71 अंक या 3.80 फीसदी की उछाल के साथ 5427.98 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज इसने 5389.11 का दिन का निचला स्तर छू लिया था. सुबह कारोबार की शुरुआत 5229.27 पर हुई और इसने 5480.92 का डे हाई बनाया है. इसमें कुल 1,47,270 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है. दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर DSEX में 338 शेयरों में तेजी है और 65 शेयरों में गिरावट है. 11 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.