Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को फोन बरामदगी के लिए पुलिस लेकर गई घर…लटका मिला ताला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमैन स्कूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल गए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का मोबाइल फोन बरामद कराने के लिए मंगलवार को पुलिस उसके घर ले गई। जहां ताला लटकता मिला। वहीं अंडरग्राउंड हुए आरोपियों के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को पुलिस न्यायालय में आरोपितों के खिलाफ धारा 82 के लिए अर्जी दाखिल की करेगी।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अवनीश के एच ब्लॉक स्थित घर पर ताला लटकता मिला। इस कारण अवनीश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ और घर में तलाशी नहीं हो सकी।

सफीना नोटिस देने के बाद भी नहीं पहुंचे अधिवक्ता

डीसीपी ने बताया कि श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स में मास्टरमाइंड अधिवक्ता को सफीना जारी किया गया था। सफीना नोटिस देने के बाद उन्होंने मंगलवार को आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था मगर वह नहीं पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स और हरेन्द्र मसीह की संस्था के बीच लिखापढ़ी का कार्य इसी अधिवक्ता ने किया है। ऐसी सूचना मिली है कि अधिवक्ता खुद कंपनी में शामिल नहीं है मगर अपने चालक और नौकर के नाम पर कंपनी में 15 और 11 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।

अंडरग्राउंड आरोपियों पर बढ़ेगी इनाम राशि

अंडरग्राउंड हुए आरोपियों के खिलाफ 25 हजार का इनाम पूर्व में घोषित हो चुका है। विवेचक ने इसे 50 हजार रुपये करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से धारा 82 (फरारी) की कार्रवाई कराने के लिए अर्जी दाखिल कर दी जाएगी।

सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे आरोपी

इस मामले में नामजद कई आरोपी फरार हैं। पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ रहा। हालांकि पुलिस की सर्विलांस को धता बताकर कुछ आरोपी रोज नया स्टेटस लगा रहे हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। एक्स पर भी पोस्ट डाल रहे हैं। पूर्व में इनके घरों पर दबिश पड़ चुकी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment