Auraiya Theft:-घर में घुसे चोर…नगदी सहित लाखों के जेवर किए पार, जांच में जुटी पुलिस

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

औरैया, संवद पत्र । दिबियापुर थानाक्षेत्र के कंचौसी गांव क्षेत्र के एक घर से चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कंचौसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की।

कंचौसी चौकी क्षेत्र के कंचौसी गांव निवासी रामस्वरूप दिवाकर गांव में अपने परिवार के साथ रहते है। रविवार की रात छत से जाल खोलकर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया। कमरे में रखे बेड के अंदर और अलमारी से दस हजार नगद, एक सोने की चैन, दो अंगूठी, दो मंगल सूत्र और एक चांदी की कमर पेटी सहित लगभग एक लाख के ऊपर का सामान चोरों ने पार कर दिया।

सुबह करीब छह बजे घर के लोग जागे तो ये नजारा देखकर दंग रह गए। कमरे में सामान बिखरा देखा। जिसके बाद चोरी के बारे में सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की। वहीं चौकी इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment