औरैया, संवादपत्र । दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टुंडला कानपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन अपने समय से साढ़े 4 की घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। इससे ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेमू ट्रेन सुबह के अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे के बजाय साढ़े 4 घंटे की देरी से दोपहर ढाई बजे के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची।
कानपुर, रूरा, अंबियापुर, भाऊपुर, पनकी धाम, गोविंदपुरी एवम अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को देरी होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन लेट होने के चलते यात्री अन्य प्राइवेट वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गए।
रेलवे के मुताबिक भरथना और साम्हों रेलवे स्टेशन के बीच नई दिल्ली बनारस हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे खड़ी रही जिसके कारण मेमू पैसेंजर ट्रेन लेट रही। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन लेट होने की जानकारी यात्रियों को समय समय पर दी जा रही थी।