पीछे आ रही मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया
औरैया, संवाद पत्र। रेलवे ने माल ढुलाई के लिए मालगाड़ियों के सफल संचालन के लिए रेलवे फ्रंट कोरिडोर (डीएफसी) बनाया है। कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास कानपुर सेंट्रल से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी से टकराकर एक मवेशी की मौत हो गई।
मांस के कुछ टुकड़े इंजन के अगले हिस्से में फंस गए, जिन्हें निकालने में करीब आधा घंटे का समय लग गया, जिसके बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। शनिवार दोपहर को करीब 12 बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी पास हो रही थी। कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर घूम रही मवेशी मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
इंजन के अगले हिस्से में मांस के टुकड़े फंसने पर लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। लोको पायलट ने कंट्रोल, पावर केबिन व स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मवेशी के शव को हटवाया और इंजन में फंसे मांस को टुकड़ों को निकाला।
इस दौरान एक मालगाड़ी को आउटर रोक दिया गया। सब कुछ ठीक होने पर मालगाड़ी को साढ़े 12 बजे के बाद रवाना किया गया। न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया कि ट्रैक पर अचानक गाय आ जाने से मालगाड़ी आधे घंटे तक खड़ी रही।