औरैया, संवाद पत्र । अछल्दा थानाक्षेत्र के कस्बा के नेविलगंज में मायके में रह रही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बे के नेविलगंज निवासी नवविवाहिता शिल्पी पत्नी सुखवीर ने फांसी लगा ली। नवविवाहिता को फंदे पर लटका देख परिजन आनन-फानन में अछल्दा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक युवती मायके में दो साल से रह रही थी। वहीं ससुरालीजनों पर दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा है। लड़के ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी। घटना की जानकारी पर तहसीलदार व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।