औरैया, संवाद पत्र । कंचौसी चौकी क्षेत्र के पेट्रोल पंप और स्टेशन रोड के पास रविवार रात मोटर साइकिल और साइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि घायल हो गए। कानपुर ले जाते रास्ते में उनकी मौत हो गई।
चौकी क्षेत्र के कंचौसी गांव निवासी कंचौसी गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी पुत्र गिरीश तिवारी (45) रविवार रात्रि औरैया से अपने घर कंचौसी जा रहे थे। पेट्रोल पंप और स्टेशन रोड आमने सामने टक्कर की दुर्घटना में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनको सौ शैय्या अस्पताल चिचौली ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की कंचौसी मे आशुतोष सीमेंट सप्लायर की दुकान भी है। कंचौसी चौकी इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि घायल हों गए थे। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।