Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने कही ये बात…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

औरैया, संवादपत्र । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पेड़ से युवक का शव लटका देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के पूठा गांव निवासी निर्भय सिंह (30वर्ष) पुत्र स्व. लज्जाराम के रूप में हुई।  

बताते चलें क्षेत्र के पूठा गांव निवासी निर्भय सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बड़े भाई ज्ञानसिंह और छोटे भाई रामनरेश का विवाह हो चुका है। निर्भय अपनी मां लौंग श्री के पास रहता था। उसका इलाज चल रहा था। मानसिक विक्षिप्तता की वजह से परिजन अक्सर उसे घर से बाहर नहीं निकलने देते थे और घर में ही बंद रखते थे। गुरुवार की रात करीब एक बजे वह मां के रोकने के बावजूद दरवाजा खोलकर हाथ में टॉर्च लेकर घर से निकल आया। 

गुरुवार की सुबह, भीखेपुर गांव के पास पूठा गांव निवासी एक युवक के खेत की मेड़ पर खड़े आम के पेड़ पर लोगों ने निर्भय को फांसी पर लटका देखा। आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। पूठा गांव निवासी ज्ञान सिंह ने उसकी शिनाख्त की। ज्ञान सिंह ने बताया कि वह मानसिक विक्षिप्त था। उसका विवाह नहीं हुआ था। उसे मानसिक विक्षिप्तता की दवा दी जाती थी। 

उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल राजकुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ की। परिजन आत्महत्या की बात कहते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे थे। कोतवाल के समझाने पर वह पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्भय सिंह मानसिक विक्षिप्त था। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment