Auraiya: ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

औरैया, संवादपत्र । दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी पश्चिमी केबिन के पास गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे कंचौसी स्टेशन पर पोर्टर की ड्यूटी कर रहे रेल कर्मी की इटावा की ओर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गुरुवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। 40 वर्षीय रेल कर्मी वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी सुखमपुर थाना दिबियापुर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को झंडी दिखाने का कार्य करता था।

ड्यूटी पर सूचना मिली कि पश्चिमी केबिन के पास डाउन लाइन में सिग्नल फेलियर हो गया है तो रेलकर्मी फेलियर के प्वांइट को ठीक करने लगा। तभी अचानक कानपुर से इटावा की ओर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे रेल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची फफूंद जीआरपी पुलिस ने कर्मी के मौत की खबर परिजनों को दी। पुलिस ने कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की सुबह रेल कर्मी सिग्नल फेलियर के प्वांइट की ठीक कर रहा था। इसी दौरान कर्मी तेज गति से आई एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रेन के लोको पायलेट न स्टेशन पर हादसा होने की सूचना दी। रेल कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही रेल कर्मियो और लोगों की भीड़ जमा हो गईं। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की 15 वर्ष पहले शादी हुई थी। मृतक की दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment