क्रिकेट में इससे अजीब स्थिति कभी देखने को नहीं मिली. दो टीमें हैं जो मैच खेलना चाहती हैं. दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मैदान पर हैं. अंपायर और मैच रेफरी भी तैनात हैं. बारिश नहीं हो रही है. धूप खिली हुई है. लेकिन खेल नहीं हो सकता क्योंकि दो दिन पहले हुई बारिश के चलते मैदान गीला है. और यह सब उस देश में हो रहा है, जो क्रिकेट का सुपरपावर है. जिस देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी अमीरी के लिए जाना जाता है.
दूसरे दिन टीब्रेक तक शुरू नहीं हो सका खेल
बात हो रही है अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच की, जो ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होना है. टेस्ट मैच होने के चलते पूरी दुनिया की निगाह इस पर है. पूरी दुनिया में भारत का मजाक बन रहा है क्योंकि जिस मैच को 9 सितंबर को शुरू होना था, वह 10 दिसंबर को भी दोपहर 3 बजे तक शुरू नहीं हो सका है. अफगानिस्तान क्रिकेट के अधिकारी कह रहे हैं कि उनसे गलती हुई. अब वे यहां दोबारा कभी नहीं आएंगे. लेकिन सबसे अमीर बोर्ड खामोश है. बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आ रहा है. जबकि हर कोई जानता है कि बिना बीसीसीआई की इजाजत के भारत में आधिकारिक क्रिकेट मैच नहीं हो सकता. टेस्ट मैच तो बिलकुल भी नहीं. अगर अफगानिस्तान ने भारत को अपना ‘होम’ चुना है तो इसमें बीसीसीआई और आईसीसी की सहमति है. जिस मैच में बीसीसीआई की सहमति हो, उसका यह हश्र होगा, यह सोच से परे है.
क्या दूसरे स्टेडियम को दी जा सकती थी मेजबानी
ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई के पास संसाधनों की कमी है. ग्रेटर नोएडा के जिस स्टेडियम में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच होना है, उससे चंद किलोमीटर दूर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग हुई. तकरीबन तीन हफ्ते चली इस लीग में बारिश के कुछ देर बाद ही मैच आसानी से कराए गए. तो क्या अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए किसी ऐसे स्टेडियम को मेजबानी नहीं दी जानी चाहिए थी, जहां पर्याप्त संसाधन हों.
इस स्टेडियम को एक बार बैन कर चुका है बोर्ड
यह सही है कि अफगानिस्तान ने 2015 से 2017 के बीच बतौर होस्ट ग्रेटर नोएडा में कई मैच खेले हैं. लेकिन क्या बीसीसीआई और आईसीसी को यह सुनिश्चित नहीं करना चाहिए था कि टेस्ट मैच के लिए या तो कोई दूसरा बेहतर वेन्यू चुना जाता या फिर ग्रेटर नोएडा के मौजूदा स्टेडियम में अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जातीं. यह बड़ा सवाल है कि जिस स्टेडियम को बीसीसीआई ने कुछ साल पहले बैन किया था, वहीं पर टेस्ट मैच क्यों करवाया गया.