24 दिन मे , 5 हजार किलोमीटर और तीन राज्य… एक रेप के आरोपी ने उत्तराखंड पुलिस की करा दी ‘परेड’।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

उत्तराखंड, संवाद पत्र । विधवा महिला से रेप के आरोप में फंसे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा को पुलिस ने 24 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ ही लिया. मुकेश के खिलाफ करीब 23 दिन पहले नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

विधवा महिला से रेप के आरोप में फंसे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा को पुलिस ने 24 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ ही लिया. मुकेश के खिलाफ करीब 23 दिन पहले नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था।

पुलिस हर तरफ आरोपी की छानबीन कर रही थी, इसी बीच उनको खबर मिली कि आरोपी अपने वकील से मिलने की फिराक में है. पुलिस की सर्विलांस टीम ने तत्तपरता दिखाते हुए लोकेशन के आधार पर बोरा को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि पूर्व बीजेपी नेता बोरा एक सितंबर के बाद ही राज्य की सीमा से बाहर निकल गया था. पहली बार में वो हरियाणा के फरीदाबाद, नोएडा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में जाकर छिपा था.

BJP ने किया निष्कासित

मुकेश बोरा पर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बोरा की तलाश में 20 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीम को यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई शहरों की खाक छाननी पड़ी. सर्विलांस, कॉल ट्रेस और उसके बाद गिरफ्तारी करने वालों में एक एडिनशलन एसपी, एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, सात दारोगा, सात सिपाही और दो हेड कॉन्सटेबल शामिल थे. विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी बोरा की तलाश में नैनीताल पुलिस को कुल 5,179 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य की सीमा के अंदर ही करीब 800 किमी तक भागदौड़ करनी पड़ी. पुलिस ने हर तरीके से इस मामले में पूरी सक्रियता बरती और सर्विलांस और पूछताछ के बाद बोरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 13 सितंबर को जब हाईकोर्ट ने उसे अरेस्टिंग स्टे दिया तब वो वापस लौटा. इसके बाद 16 सितंबर के बाद वो दोबारा फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद वो भागकर नैनीताल में भीमताल, फिर यूपी, दिल्ली, एमपी और राजस्थान के जयपुर पहुंचा था. मुकेश ने पुलिस को परेशान करते हुए अपनी तलाश में उनको लगभग पांच राज्यों में भगाया. एसएसपी ने बोरा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment