लखनऊ , संवाद पत्र। 15 अगस्त का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर आज हर घरों में तिरंगा देखने को मिला वहीं थाना विभूति खंड क्षेत्र के लेवाना साइबर हाइट पर संवाद पत्र मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल के समस्त स्टाफ में भी बहुत हर्ष उल्लास देखने को मिला संवाद पत्र कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया है।
जिसमें संवाद पत्र के संस्थापक आर बी सिंह और समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया और जन गढ़ मन गल दायक जया है के नारे से देश के तिरंगे को सैल्यूट कर अभिमान जताया वही संवाद पत्र के संस्थापक श्री आर बी सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने झंडा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी इस कार्यक्रम में संवाद पत्र मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा श्री आर बी सिंह ने समस्त स्टाफ को मिठाईयां बाटकर आजादी के पर्व की बधाई दी गई और उनको 15 अगस्त के गुण बताए और बताया कि हम लोगों ने आज 15 अगस्त में शहीद हुए देश प्रेमियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और शहीदों को याद किया साथ ही साथ पूरे देशवासियों को हम संवाद पत्र के समस्त स्टाफ की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं