भारत ने रूस से क़रीब 27 और भारतीय नागरिकों को रूसी सेना की सेवा से मुक्त करने की अपील की है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, “हाल ही के दिनों में हमें पता चला कि कुछ और भारतीय नागरिकों ने रूसी सेना ज्वाइन कर ली है. यह बात हमें उनके परिवारों के ज़रिए पता चली.”उनका कहना है कि इस मामले को रूसी सरकार के साथ उठाया गया है ताकि जल्द से जल्द हमारे नागरिकों को वहां से रिहा कराया जा सके.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, क़रीब 27 भारतीय नागरिक वर्तमान में रूसी सेना में भर्ती हुए हैं. उन्हें हम वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं.”इससे पहले भी भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों से रूसी सेना में शामिल होने के किसी भी ऑफ़र को स्वीकार न करने की अपील की थी.
रूसी सेना में भर्ती 27 भारतीय लोगों की रिहाई की कोशिश जारी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
By संवाद पत्र
Published on:
