आई लव मोहम्‍मद पर थम नहीं रहा बवाल, देवबंद के उलेमा बोले- मोहब्‍बत अपराध नहीं

By संवाद पत्र

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र

आई लव मोहम्‍मद के पोस्‍टर को लेकर उठा विवाद देशभर में फैल गया है. उत्‍तर प्रदेश से लेक महाराष्‍ट्र और गुजरात तक में इसका असर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ, इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. अब देवबंद के एक उलेमा ने भी इस मसले पर बयान दी है. देवबंद के उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि लव कोई अपराध नहीं है, बल्कि मोहब्बत इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए पूछ कि क्या अब मोहब्बत जताने पर भी सजा भुगतनी पड़ेगी? उलेमा ने कहा कि लव को अपराध बनाना समाज और मुल्क दोनों के लिए खतरनाक है, इसलिए हमें इसे मोहब्बत की तरह रहने देना चाहिए.

लद्दाख हिंसा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने लद्दाख हिंसा को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे कांग्रेस की वह मानसिकता काम कर रही है, जो देश को तोड़ने का प्रयास करती है. लद्दाख में हुई हिंसा में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का भी हाथ है, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. जफर इस्लाम ने कहा कि जांच चल रही है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी. केंद्र सरकार देश को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी.दुर्गा पंडाल को लेकर बवालभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने ममता की उपस्थिति में टीएमसी विधायक द्वारा मां दुर्गा पंडाल में ‘काबा-मदीना’ वाले गाने पर आपत्ति जताई और तुष्टिकरण का आरोप लगाया. डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल में ‘जल्दी मुझे ले चलो, मेरे दिल में है काबा और मेरे मन में है मदीना’ गाने को हिंदू भावनाओं का अपमान बताया. उन्होंने टीएमसी और ‘इंडिया’ ब्लॉक पर सांस्कृतिक तुष्टिकरण का आरोप लगाया. त्रिवेदी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरा देश शक्ति की आराधना में डूबा है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं के दुर्भाव सामने आ रहे हैं.

संवाद पत्र

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment