हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड सितारे राजनीति पर बात क्यों नहीं करते? अजय देवगन-अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मनोरंजन ,संवाद पत्र । इस बात को लेकर अक्सर चर्चा होती है कि हॉलीवुड सितारों की तरह बॉलीवुड के सितारे राजनीति से जुड़े मद्दों पर अपनी राय नहीं रखते हैं. अब इस सवाल पर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने काफी खुलकर बात की है. अजय का कहना है कि देश की जनता अभी इसके लिए तैयार नहीं है.

अमेरिका में हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. पूरे चुनावी कैम्पेन के दौरान वहां आम लोगों के साथ-साथ हॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी अपनी राजनीतिक पसंद और नापसंद को लेकर खुलकर बात करते दिखाई दिए. पर भारत में ऐसा कम ही देखा जाता हैं. हमारे देश में बड़े फिल्मी सितारे राजनीति पर बात करने से परहेज़ करते हैं. इस बारे में सवाल होने पर अजय देवगन और अक्षय कुमार ने खुलकर जवाब दिया है.

हाल ही में हुए एचटी समित में अजय देवगन और अक्षय कुमार एक साथ पहुंचे थे. जब हॉलीवुड सितारों का हवाला देकर दोनों से सवाल हुआ कि बॉलीवुड सितारे राजनीति पर बात करने से या किसी का पक्ष लेने या विरोध करने से क्यों बचते हैं तो अक्षय कुमार ने कहा, “हॉलीवुड में चीज़ें बहुत अलग हैं. अभी वहां चुनाव हुए थे. वो बात कर रहे थे कि हैरिस कितने अच्छे हैं, डोनल्ड ट्रंप कितने अच्छे हैं. कुछ बात कर रहे थे कि वो कितने बुरे हैं.”

‘अच्छा काम करने वालों की तारीफ करता हूं’

अक्षय ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो आपको सराहना करनी चाहिए. मैंने भी वहीं किया है. आप इसे डिप्लोमैटिक कहें या नहीं. किसी ने अगर कुछ गलत काम किया है तो मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं बस उस शख्स के साथ जाता हूं जिसने अच्छा किया है. मैंने उसे सपोर्ट किया है और मैं हमेशा उसके बारे में मुखर रहा हूं. हमेशा उसके बारे में बात की है. इसमें कुछ गलत नहीं है.”

क्या बोले अजय देवगन?

अक्षय कुमार की बात को सही ठहराते हुए अजय देवगन ने कहा, “अगर हमें महसूस होता है कि कोई अच्छा काम कर रहा है. तो हम इस बारे में बात करते हैं. अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो हम उस पर बात करने से कहीं ना कहीं परहेज़ करते हैं ताकि हम किसी को नीचा ना दिखा सकें. हो सकता है हम ऐसा करना चाहते हों, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा देश भी अभी इसके लिए तैयार नहीं है.”

अजय ने इस दौरान सोशल मीडिया का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब हर किसी का अपना ओपिनियन है. उन्होंने कहा, “जैस कि आप यूएस की बात कर रही थीं. लोग सच को कबूल करते हैं और वो आपके नज़रिए को समझते हैं. चाहे वो पसंद करें या नहीं…हम किसी से नहीं कह रहे हैं कि हमारा जो ओपिनियन है, उसे सपोर्ट किया जाए. हमारा अपना ओपिनियन है. आपका अपना है. ये सोशल मीडिया मैडनेस हमारे देश के लिए थोड़ा नया है. हम अभी भी इसके साथ ग्रो कर रहे हैं.”

अजय देवगन ने इस दौरान उम्मीद जताई कि ऐसा वक्त आएगा जब हम खुलकर बातें कर सकेंगे. लोग ओपिनियन को समझेंगे और एक्सेप्ट करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा वक्त आने में थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया उम्मीद करता है कि हम जैसे लोगों का कोई ओपिनियन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि ये कहीं ना कहीं मुश्किल खड़ी कर देता है।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment