हल्द्वानी: प्रशासन ने शुरू की दुकानों और भवनों के ध्वस्तीकरण की तैयारी 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी, संवादपत्र । जिला प्रशासन ने मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों के ध्वस्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोनिवि को पर्याप्त संसाधन और पुलिस को सुरक्षा के लिए फोर्स मुहैया कराने को पत्र लिखा है। 

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क के बीचों-बीच से दोनों ओर 12-12 मीटर का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इस दायरे में लगभग 101 सरकारी व निजी भवन आ रहे हैं, जिनका ध्वस्तीकरण हो रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त व लोनिवि ईई की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं।

यदि शुक्रवार तक प्रभावित लोग स्वयं निर्माण ध्वस्त नहीं करते हैं तो शनिवार को प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त फोर्स उपलब्ध कराने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा लोनिवि ईई को पत्र लिखकर ध्वस्तीकरण के लिए पर्याप्त मशीनें-गैंग व जरूरी इंतजाम जुटाने को कहा गया है। बाकी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। 

कटर से भी काटे जाएंगे भवन
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार लगभग 12 भवन हैं जो पूरी तरह चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं इन्हें ध्वस्त किया जाएगा। वहीं 89 भवन आंशिक रूप से जद में आ रहे हैं, इसलिए इन्हें ध्वस्त करने के बजाय कटर से काटा जाएगा। इसके लिए नगर निगम कटर मशीन भी मंगवा रहा है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि भवन ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, शनिवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

दुकानें तोड़े जाने के विरोध में नगर निगम में गरजे व्यापारी
मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक दुकानें ध्वस्तीकरण के नोटिस के बाद व्यापारी भड़क गए। गुस्साये व्यापारियों ने मंगलपड़ाव से नगर निगम तक रैली निकाली। फिर उन्होंने नगर निगम में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चेतावनी दी कि यदि दुकानें ध्वस्त की गईं तो उग्र आंदोलन होगा। गुरुवार को व्यापारी मंगलपड़ाव में इकट्ठा हुए और यहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम पहुंचे। व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारी नेता योगेश शर्मा ने कहा कि मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक तानाशाह ढंग से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह नेशनल हाईवे नहीं जिला सड़क है।

जिला सड़क के लिए डबल लेन में 9 मीटर की जरूरत होती है, जबकि प्रशासन जबरन 12-12 मीटर अधिग्रहण करने पर तुला हुआ है। गोविंद बगड़वाल ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों के उत्पीड़न पर तुला हुआ है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ व्यापारियों को अन्यत्र दुकानें देने का झांसा दिया गया था, वो फाइलें लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अब तक दुकान तो दूर कहीं प्रस्ताव भी नहीं दिखाई दिया है। कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, जिससे व्यापारियों में पूरी तरह निराशा है। यदि व्यापरियों के साथ ज्यादती की गई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उग्र आंदोलन होगा। 

दलजीत सिंह ने कहा कि दो व्यापारी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं, आज कई और व्यापारी भी जाएंगे। प्रशासन की मनमानी व तानाशाही के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अमरजीत चड्ढा, हुकुम सिंह कुंवर, मुकेश ढींगरा, अतुल गुप्ता, मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, पवन सागर, पंकज कंसल, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment