हल्द्वानी: पति ने तोड़ा हाथ, ससुरालियों ने लगाया लांछन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी,संवादपत्र । ससुरालियों ने 20 लाख रुपये के लिए प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दीं। महिला ने सास, ससुर, ननद और पति के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

पांडे निवासी तल्ला गोरखपुर निवासी हरिता पंत तिवारी ने बताया कि नवंबर 2022 में उसकी शादी अरतोला अल्मोड़ा निवासी पंकज तिवारी उर्फ राहुल पुत्र ललित मोहन तिवारी से हुई थी। आरोप है कि पति पंकज तिवारी, सास सुशीला तिवारी, ससुर ललित मोहन तिवारी, देवर दीपक तिवारी, देवरानी मिनाक्षी तिवारी, ननद ममता पाण्डे पत्नी नवीन पांडे उसके परिवार से मिले उपहारों से खुश नहीं थे।

वह और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे मोटी भैंस जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता था। शादी के तुरंत बाद गर्भवती होने पर ससुर ने बड़े अश्लील अंदाज में उलाहना दिया। सात माह में पुत्र जन्मा तो चारित्रिक लांछन लगा दिया। पति ने उसका बांया हाथ तोड़ दिया।

बच्चे की पैदाईश के बाद तीन दिन तक उसे भूखा-प्यासा रखा। पीड़िता अपने माता-पिता व इधर-उधर नौकरी कर अपना खर्चा चलाती रही। मारपीट की सूचना पर माता-पिता डायल 112 से मदद मांगकर उसके घर आए, जहां पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment