हल्द्वानी: कमीशन के नाम पर प्रदेश को चौतरफा लूटने वाली सरकार के पास किसी प्रश्न का जवाब नहीं – सुमित हृदयेश 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी, संवादपत्र । विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा और सरकार को हर मोड़ पर फेल बताया। सुमित ने आरोप लगाया कि डबल इंजन भाजपा सरकार के राज में देवभूमि उत्तराखंड चौतरफा त्राहिमाम कर रहा है। फेल आपदा प्रबंधन से पहाड़ से लेकर तराई तक हाहाकार मची है।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बाबा केदारनाथ जी के साथ भी छल किया गया, लगभग 125 करोड़ लागत के सोने के चढ़ावे का कोई अता पता नहीं, उसको ढूंढने के विपरीत भाजपा नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।

दूसरी ओर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त है और बेलगाम अफसरशाही ने प्रदेश में खुली लूट मची है। पहाड़ी प्रदेश होने के बाद भी पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। उचित स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जनता मरने को लाचार है।


सुमित ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नही है। सरकार द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ विनाश किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है, पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है। जिससे आम जनमानस का जीवन दुस्वार होता जा रहा है। कहा की जाम के नाम पर रोड चौड़ीकरण कर हल्द्वानी शहर को उजाड़ने से बेहतर होता कि शहर को आइएसबीटी और रिंग रोड की सौगात दी जाती।

सुमित हृदयेश ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को लूटा जा रहा है। सरकारी कार्यों की कोई देखरेख की बजाए सरकार का ध्यान केवल कमीशन पर टिका है।

उन्होंने कहा कि हाल में सम्पन्न बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और अब निकाय और पंचायत चुनावों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा क्योंकि जनता जाग चुकी है और भावनाओं से खिलवाड़ से आजिज आ चुकी है। वहीं इस वार्ता में उनके साथ जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, डॉ मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल, गिरिश पांडे, दीप पाठक, संदीप भैसोडा,  हरीश लाल वैध मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment