हल्द्वाानी, संवादपत्र । काम खत्म कर रात रेस्टोरेंट की छत पर सोने गया रेस्टोरेंट कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया। बुरी तरह लहूलुहान हालत में उसे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से मल्ली रियूणी मझखाली रानीखेत अल्मोड़ा निवासी नवीन कुमार (35 वर्ष) मुखानी थाना क्षेत्र में कालाढूंगी रोड स्थित कपिलाज रेस्टोरेंट में काम करता था। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे राहगीरों ने रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर किसी व्यक्ति के घायल पड़े होने की सूचना दी थी।
पुलिस पहुंची तो घायल को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि नवीन कुमार घटनास्थल के पास मौजूद कपिलाज रेस्टोरेंट में ही काम करता था। गुरुवार रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वह छत पर सोने गया था। इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया था। हालांकि वह किन परिस्थितियों में गिरा, इसकी जांच की जा रही है।