हल्द्वानी, संवादपत्र । इंदिरानगर क्षेत्र में एक झोलाछाप मरीजों का इलाज कर रहा था। उसने अपने क्लीनिक में कुछ मरीजों को ग्लूकोज भी चढ़ाया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब क्लीनिक में छापा मारा तो झोलाछाप कोई भी वैध डिग्री नहीं दिखा पाया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. श्वेता भंडारी बुधवार को टीम के साथ इंदिरानगर क्षेत्र में पहुंची।
यहां उन्होंने प्रकाश सरकार क्लीनिक में छापा मारा। जहां झोलाछाप मरीजों की जांच कर रहा था। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि झोलाछाप ने कुछ मरीजों को ग्लूकोज भी चढ़ाया था।
संचालक से जब डिग्री मांगी गई तो वह नहीं दिखा पाया। तलाशी के दौरान क्लीनिक से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद हुईं। जिस पर एसीएमओ ने क्लीनिक को सील करवा दिया। साथ ही झोलाछाप का 50 हजार रुपये का चालान भी काटा। उन्होंने संचालक को नोटिस भी दिया है। एसीएमओ ने बताया कि झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।