संवादपत्र , लखनऊ BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चोधरी का बयान
देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा था हर घर तिरंगा एक और अभियान हम लोगो से जुड़ गया है
13,14,15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाए जिसके लिए युवा मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ता छोटे बड़े आयोजन में सम्लित होंगे
हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता व अभियान की प्रदेश टीम में प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, विजय शिवहरे, बसंत त्यागी व प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह को सदस्य बनाया गया है
अयोध्या मामले को लेकर भोपेन्द्र चोधरी ने कहा सपा अपराधी को बचाना चाहती है
इन लोगो ने अपराधियों को बचाने के लिए उनकी जाति देख रहे है
सपा के लोग कहते है लड़के है गलती हो जाती है
चाहे लखनऊ की घटना हो चाहे अयोध्या की घटना हो हमारी सरकार दोषियों को सख्त सजा देने का काम करेगी
नजूल जमीन मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा सदन में बिल पास हो गया विधान परिषद में बिल को लेकर