हरिद्वार, संवादपत्र । BHEL के स्टोर रूम से एक करोड़ का सामान गायब हो गया है। वहीं अब रानीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
जांच में तीन से चार संदिग्ध आदमी सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सेंट्रल स्टोर) उमेश प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 20,51,312 कीमत के 328 किलोग्राम के 96 नग धातु निगम हैदराबाद से आई थी। आठ अगस्त को ये सामान रिसिप्ट अनुभाग के अंडर कवर एरिया में नहीं मिला। इसी तरह 11,63,244 कीमत के 186 किलोग्राम के 55 नग, 10,06,894 की लागत के 161 किलोग्राम के 53 नग, 9,69,370 रुपये के 155 किलोग्राम (47 नग) गायब मिले। 4,53,748 रुपये के 22 नग, 37,08,622 रुपये के बार मैटेरियल फार टरबाइन ब्लेड भी गायब मिले।
चार अगस्त को लाए गए बार मैटेरियल फार टरबाइन ब्लेड के 96 नग भी रिसिप्ट अनुभाग के अंडर कवर एरिया से गायब मिले हैं। इसी तरह करीब एक करोड़ की कीमत का सामान गायब मिला है। आठ अगस्त को पता चली इस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर दो जुलाई की रात रिसिप्ट अनुभाग के अंडर कवर एरिया में दो संदिग्ध दिखे। फिर चार जुलाई की रात तीन से चार संदिग्ध नजर आए जो पैकेज को खोलकर सामग्री को बैग में भरकर कई बार ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।