हरिद्वार: मारपीट कर निकाला… फिर दे दिया तीन तलाक, कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया पुलिस ने मुकदमा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरिद्वार, संवाद पत्र । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति ने पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। फिर उसकी बहन के घर पर जाकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तलाक, मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार अमीरजहां निवासी बाबर कॉलोनी निकट ईदगाह ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 15 नवंबर 2021 को नावेद निवासी ग्राम लाडवा, नई अनाज मंडी, विकास नगर कॉलोनी, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के साथ हुआ था। वह अपनी बड़ी बहन के घर बाबर कॉलोनी में रहती थी। 

बहन ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी खर्चा कर सामान दिया था। शादी के पहले दिन से पति, सास वस्सो, ससुर उमर, देवर सुहेल व मुबारिक दहेज कम लाने के ताने देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार व अन्य सामान की मांग के लिए लगातार दबाव बनाते रहे और पति नावेद नशा कर पीटता रहा।

11 सितंबर 2022 को सभी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब वह ज्वालापुर अपनी बहन के घर आ गई। कार्रवाई के डर से माफी मांगकर ससुरालिये उसे फिर ले गए। 16 सितंबर 2023 को फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तब से वह बहन के घर रह रही है। बीती 28 जुलाई को पति नावेद आया और मारपीट की, फिर उसे तीन बार बोलकर तलाक दे दिया। कार्रवाई करने पर हत्या की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment