हरिद्वार:-केंद्रीय आयुष मंत्रालय की टीम ने आयुर्विद्या शिविर का किया गया आयोजन

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरिद्वार, संवाद पत्र। जनपद के आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण कर भारत सरकार आयुष मंत्रालय की टीम ने चिकित्सा सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं की सराहना की।

निरीक्षण टीम ने आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित आयुर्विद्या शिविर को देख प्रसन्नता जाहिर की। टीम के प्रमुख भारत सरकार के आयुष डायरेक्टर जसविंदर सिंह ने आयुर्विद्या कार्यक्रम के जरिए समग्र स्वास्थ्य शिक्षा देने के साथ राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय पिरान कलियर के शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ स्वास्तिक सुरेश ने राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को जिले के लिए बड़ी सौगात बताया।

नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने बताया कि जिले में 12 आयुर्वेद अस्पतालों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है। सभी आरोग्य मंदिर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सुबह 7 बजे से योग शिक्षक योगाभ्यास कराते हैं। यहां सभी प्रकार के रोगियों का निःशुल्क इलाज और दवाएं दी जाती हैं।

निरीक्षण टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिहारीनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को देखा और चिकित्सालय में औषधियों के स्टॉक की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधा, पंचकर्म, योग सेवाओं, परिसर की स्वछता, पेयजल, आरोग्य वाटिका मरीजों का दैनिक रजिस्ट्रेशन रजिस्टर और शिकायत पेटी आदि की जानकारी ली।

10 शैय्या युक्त राजकीय आयुष चिकित्सालय पथरी दिनारपुर के निर्माण कार्य को देख भारत सरकार की टीम ने प्रसन्नता जाहिर की और चिकित्सालय में सामग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण टीम में प्रमुख भारत सरकार के आयुष डायरेक्टर जसविंदर सिंह के साथ रिसर्च ऑफिसर तरुण कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह, शशांक कुमार झा, विनय कुमार सिंह शामिल थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment