हरिद्वार: कांवड़ियों के हुडदंग के आगे पुलिस बेबस… दरोगा को पीटा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरिद्वार, संवादपत्र । कांवड़ियों द्वारा हुडदंग मचाने की घटनाएं आम हो चली हैं। गुरुवार देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टोल के पास कांवड़ियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई। बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा।

भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा थी, लेकिन कांवड़िए सुनने को तैयार नहीं हुए और डीजे के शोर के बीच वे खुलेआम उधम काटते रहे, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन उनका पारा चढ़ गया और इसी बीच लाठी डंडों से दरोगा पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।

इस मौके पर एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल छीन लिया गया। जिस कारण टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम रहा। वहीं देर रात मौके पर आला अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की हुडदंग, मारपीट व मोबाइल लूटने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। बहरहाल आपको बता दें कि कांवड़ियों द्वारा ऐसा उपद्रव किया जाना नया नहीं है, इनकी अराजकता का शिकार आम आदमी का होना पड़ता है, वहीं पुलिस हर बार की तरह बेबस नजर आती है।



Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment