हरदोई, संवादपत्र । पिता की मौत के बाद से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही उसकी पुत्री को ऐसा सदमां पहुंचा कि उसने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया गया है कि सुरसा थाने के ओदरा निवासी मनोज कुमार की 17 वर्षीय पुत्री वैष्णवी अपने इकलौते भाई और बहन से बड़ी थी। वैष्णवी सुरसा के दयानन्द इण्टर कालेज में हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी। जैसा कि उसके घर वालों ने बताया कि अभी चार महीने पहले ही मनोज की बीमारी के चलतें मौत हो गई थी। उसकी मौत से वैष्णवी को ऐसा सदमां पहुंचा कि वह गुमसुम रहने लगी। घर वालों से भी बोलना-चालना बंद कर दिया।
उसी बीच सोमवार की शाम उसने घर के अंदर बरामदें में अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। उसका शव लटकते हुए देख कर घरवालों में कोहराम मच गया। शोर सुन कर आस-पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर मामले से जुड़े पहलुओ पर पूछताछ की। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।