हरदोई: सिटी मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता से कहा- पार्टी को बदनाम कर रहें हो, दोनों की बीच हुई तीखी बहस

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दोनों के बीच हुई बहसबाजी, एक-दूसरे पर उठाई उंगली

हरदोई।संवाद पत्र। शहर में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले ही दिन भाजपा के मीडिया प्रभारी और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी बहसबाज़ी हो गई। इतना ही नहीं जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता के ऊपर पार्टी को बदनाम करने की तोहमत मढ़ी, तो भाजपा नेता बोले कि ऐसे ही अधिकारी मोदी और योगी को बदनाम कर रहें है। दोनों के बीच हुई बहस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बताते चलें कि रविवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला दिन था। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नगर पालिका परिषद की टीम डीएम चौराहा (स्वर्ण जयंती चौक ) से पिहानी चुंगी और पिहानी चुंगी से शाहजहांपुर रोड पर फैला पड़ा अतिक्रमण हटा रही थी। उसी बीच भाजपा के मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक किसी की हिमायत में पहुंच गए। 

लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता की बात पर अनसुनी कर दी, बस वहीं से दोनों में बहस शुरू हो गई। भाजपा नेता के उंगली उठाने पर वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने ऐसा करने पर रोका तो भाजपा नेता बोले कि… जब वो उठा रहें है, तो उन्हे उठाने में क्या। भाजपा नेता जाते-जाते बोल गए…आई एम रेडबुल, भाजपा नेता और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच हुई बहस सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment