हरदोई: भेड़िए को पकड़ने आगे आए ग्रामीण, खेत-खलिहानों में कर रहे कांबिग

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरदोई,संवादपत्र । भेड़ियों के हमलों से सूबे के चारों तरफ शोर मचा हुआ है। उसी कड़ी में सुरसा थाने के एक गांव में दो सगे भाइयो और भैंस के ऊपर हमला होने से वहां के लोगों ने वन विभाग से मदद मांगी, लेकिन उधर से कोई जवाब न मिलने के बाद खुद उन्होनें भेड़िए से बचने के लिए खेत-खलिहानों में कांबिग शुरू कर दी।

दरअसल, सुरसा थाने के रामपुर मजरा उमरापुर में घुसने वाले भेड़िए ने वहीं भूरा के दो बेटों निलेश व सचिन के अलावा अखिलेश की भैंस के ऊपर हमला कर दिया। इसका पता होते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके लिए वन विभाग से मदद लेने के लिए उसे कॉल की गई, लेकिन उधर से कोई जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने खुद मैदान में आने का फैसला लिया और हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत-खलिहानों में कांबिग शुरू कर दी। 

गांव वालों का कहना है कि भेड़िए की दहशत के चलते बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े तक अपने-अपने  घरों से बाहर निकलने पर सहम जाते है। सिर्फ रामपुर ही नहीं बल्कि उसके आस-पड़ोस के गांवों में दहशत फैली हुई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment