हरदोई: पुलिस ने घेराबंदी कर हत्यारोपी भाई और भतीजो को दबोचा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरदोई। आपसी झगड़े के चलते बड़े भाई ने दूसरे भाई के पुत्रों के साथ मिलकर छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन में आई पिहानी पुलिस ने हत्यारोपी भाई और भतीजे को कहीं भागने से पहले ही उन्हे घेराबंदी कर दबोच लिया। बताते चलें कि रविवार की रात हुई इस तरह की वारदात से इलाकें में सनसनी फैल गई।

बताते चले कि रविवार की शाम को पिहानी कस्बे के मोहल्ला भाटन टोला (मिश्राना) निवासी  अनंत राम और उसके छोटे भाई दिनेश के बीच किसी आपसी बात पर ऐसी कहासुनी हुई कि उनके बीच मारपीट होने लगी। रात को अनंत राम ने घर पहुंचें भतीजों गुड्डू व राजीव पुत्र राम भरोसे से एक की अट्ठरह लगाई।

नतीजतन  बात इतनी आगे बढ़ गई कि अनंत राम ने गुड्डू व राजीव के साथ मिल कर दिनेश की लाठी-डंडो से बेरहमी से पिटाई कर दी, वह लहूलुहान हो कर गिर पड़ा, उसी बीच हमलावर भाई और भतीजे वहां से भाग निकले। बुरी तरह ज़ख्मी हुए दिनेश को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत होगा गई। 

इसका पता होते ही एसएचओ पिहानी अपनी टीम के पहुंचें। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच की,पुलिस ने हमलावरों को दबोचने के लिए हर तरफ घेराबंदी कर दी। हत्यारोपी अनंत राम, गुड्डू व राजीव कहीं भागते  उससे पहले पुलिस ने उन तीनों को दबोच लिया। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment