हरदोई: ‘दम लगा के हईशा’, धक्कामार यूपी पुलिस! 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है बेनीगंज पुलिस की धक्कामार गाड़ी का वीडियो

 पुलिस की गाड़ी में लगाया जा रहा धक्का सबसे तेज़ होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस को फिर गच्चा दे गया। मामला बेनीगंज कोतवाली का है। दरअसल थाने के एसएचओ को धरना-प्रदर्शन में जाना था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो दम लगा के हईशा कहते हुए धक्का लगाया जाने लगा। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सबसे आगे सबसे तेज होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

अभी पचदेवरा पुलिस की गाड़ी का धक्कामार वीडियो वायरल हो चुका है, इसके बाद अब बेनीगंज पुलिस ने भी उसी तरह की धक्कामार में अपना नाम जोड़ दिया। बात बेनीगंज कोतवाली के अंदर की है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के झरोइया गांव में धरना-प्रदर्शन हो रहा था। एसएचओ को वहां अपनी टीम के साथ पहुंचना था। सबके सब अलर्ट हो कर गाड़ी पर बैठ तो गए, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। फिर क्या था सब नीचे उतरे और कोतवाली के अंदर ही दम लगा के हईशा शुरु हो गया। कभी आगे से और फिर पीछे से धक्का लगाया गया, लेकिन यूपी पुलिस की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान किसी ने गाड़ी में धक्का लगाते हुए का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो तरह-तरह के कमेंट के साथ बड़ी तेज़ी से ट्रोल हो रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment