मल्लावां (हरदोई), संवादपत्र । बगदाद गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर सात लाख के आभूषण सहित 72 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इसी बीच एक घर के सदस्यों को आहट लगने पर चोरों को दौड़ाया तो दो राउंड फायर कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बगदाद निवासी रामदत्त के घर में रात्रि अज्ञात चोर पीछे से चढ़कर जंगले से जीने का दरवाजा खोला। इसके बाद ऊपर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने की 2 अंगूठी चोरी करने के बाद नीचे उतरकर कमरे में रखे बक्सो से चांदी के तीन सिक्के, चार जोड़ी पायल, एक जोड़ी झाला, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी कुंडल व दो हजार की नकदी चोरी की। इसके बाद चोर बक्सा और कपड़े सहित अन्य सामान लेकर घर के पीछे खेत की तरफ फरार हो गए।
उसके बाद चोरों ने थोड़ी दूरी पर अजमुद्दीन के घर में पीछे से घुसकर कमरे में बक्से और अलमारी तोड़कर एक हार, झूमर,नथुनी,टीका,सोने के कंगन, सोने की बाली, हाय,पायल, चांदी के कंगन सहित 70 हजार की नकदी चोरी कर ली। इसी बीच उसकी पत्नी पेशाब करने के लिए उठी तो कमरे का ताला टूटा था तो उसने सोर मचाया पास में सो रहे अजमुद्दीन भी जग गए।
अजमुद्दीन ने बताया कि रात्रि के तीन बजे एक चोर घर के अंदर था और दो बाहर थे ज़ब उन्हें काफ़ी दूर तक दौड़ाया तब चोर ने दो राउंड फायर भी की। उसके बाद मौका पाकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सीओ सुनील शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।