हरदोई, संवाद पत्र। गलत तरीके से किए गए पट्टों को निरस्त करने के बाद एसडीएम और तहसीलदार पर गाज गिरने की तैयारी चल रही है। इस प्रकरण में लेखपाल व कानूनगो को पहले ही निलंबित किया जा चुका हैं। बताते चलें कि एसडीएम स्वाती शुक्ला के रहते तहसील सदर के ग्राम पंचायत फरीदापुर में लगभग 71 अपात्रो को भूमि आवंटन (पट्टे) हुए थे। यह सभी पट्टे उन लोगो को किए गए थे जिन लोगो के पास पहले से ही भूमि थी।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। नियम विरुद्ध किए गए भूमि आवंटन के प्रकरण में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक राजकुमार व लेखपाल सोमेश शुक्ला को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
जिला प्रशासन में तत्कालीन एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शासन को संस्तुति भेजी गई है। नायब तहसीलदार आभा चौधरी के निलंबन और विभागीय कार्यवाही के लिए भी राजस्व परिषद को पत्र भेजा गया है।