गैंगरेप के बाद ट्रेनी डाक्टर के मर्डर से एमबीबीएस स्टूडेंट्स में उबाल
हरदोई, संवाद पत्र। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर उसकी बेरहमी से की गई हत्या से गुस्साए मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स हड़ताल पर चले गए। उन्होनें सुबह ही ओपीडी में ताला डाल दिया और सारे एक जगह पर इकट्ठा हो कर सरकार से अपनी सुरक्षा के कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। एमबीबीएस स्टूडेंट्स का कहना है कि इतना कुछ होने के बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या होने के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स काफी गुस्से में है। कोलकता में डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या के बाद पूरे देश के मेडिकल स्टूडेंट्स अपनी सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग पर अड़े हुए है। शुक्रवार को यहां भी मेडिकल स्टूडेंट्स हड़ताल पर चले गए। उन्होनें सुबह ही ओपीडी में ताला डाल दिया और एक छत के नीचे इकट्ठा हो कर नारेबाज़ी करने लगे।
दवाई लेने आए और दर्द लेकर लौटे
मेडिकल कॉलेज में हड़ताल होने से वहां दूर-दराज से दवाई लेने आए मरीज घंटो इधर-उधर भटकते रहे। मरीज दवाई लेने आए थे, लेकिन दर्द लेकर वापस लौट गए। कुछ मरीज़ बाहर की दवा ले गए, लेकिन बहुत से ऐसे थे जो पैसे न होने पर खाली हाथ लौट गए।
क्या बोले एमबीबीएस स्टूडेंट्स
डाक्टरों की सुरक्षा की बात आती है तो सरकारें पीछे हट जाती है। कोलकाता कांड पर कोई पुख्ता कार्रवाई न होता साबित करता है कि सरकार गैर जिम्मेदार हो गईं हैं। उसे अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी- आदर्श मिश्रा, एमबीबीएस स्टूडेंट्स
डाक्टरों की सुरक्षा के नए नियम लागू हो और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक मेडिकल स्टूडेंट्स कोई समझौता करने को तैयार नहीं होंगे और इसी तरह से एकजुट होकर अपने लिए इंसाफ मांगते रहेंगे-शिवानी वर्मा, एमबीबीएस स्टूडेंट्स
कोलकाता कांड की जितनी भी निंदा की जाए कम है। वहां ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ उसने समूची इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि फिर कोई न बने-दीपक मौर्या, एमबीबीएस स्टूडेंट्स