हनी सिंह ने बादशाह के माफी मांगने पर तोड़ी चुप्पी, अनबन पर बोले- ‘दोस्त होता तो..’

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हनी सिंह और बादशाह पिछले कुछ समय से अपने रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। कई बार दोनों को लेकर उनके बीच चल रही अनबन और विवाद की खबरें सामने आती रहती है, जिस ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। वहीं रैपर बादशाह ने कुछ वक्त पहले ही यो यो हनी सिंह से माफी मांगी थी और अपने 15 साल पुराने झगड़े को खत्म करने की हिंट दी। बादशाह ने पब्लिकली हनी सिंह से माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बीच कुछ गलतफहमियां थी, लेकिन वो अब ये दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं। वहीं बादशाह के माफी मांगने के बाद पहली बार हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

हनी सिंह ने बादशाह संग अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में यो यो हनी से जब उनके और बादशाह के आपसी मतभेदों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद दोनों के फैस के बीच एक बार फिर खलबली मच गई है। यो यो हनी सिंह ने कहा कि, ‘यार… मुझे ये बात बिल्कुल समझ नहीं आती है कि मैंने आज तक किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि फॉल आउट हुआ। मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों हनी सिंह-बादशाह की लड़ाई के बारे में इतना बात कर रहे हैं।’

बादशाह की माफी मांगने पर बोले हनी सिंह
आगे बादशाह के माफी मांगने पर हनी सिंह ने कहा, ‘क्या किसी के पास इस बात के आलाव कोई और बात नहीं है चर्चा करने के लिए। एक आदमी कितने साल तक मेरे बारे में बोलता रहा, फिर एक दिन माफी मांग ली। मैं क्या बोलूं उसके बारे में इसलिए इस बारे में मुझे बात करना जरूरी नहीं लगता है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है… मैं तो उसको कोई इम्पोर्टेंस ही नहीं देता हूं वह कभी मेरा दोस्त नहीं था। अगर मेरा दोस्त होता तब कोई बात होती तो अलग बात थी।’

हनी सिंह के बारे में
‘ब्लू आइज’, ‘देसी कलाकार’, ‘हाई हील्स’ और ‘लुंगी डांस’ जैसे पॉपुलर गानों के लिए मशहूर हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में सेशन और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर की थी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment