लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्राफ्ट कॉउंसिल की ओर से 5 अगस्त को चौक के आरिफ आशियाना स्थित कार्यालय में फाउंडर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “हथकरघा माँ” के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक कमला चट्टोपाध्याय, स्वर्गीय सरला साहनी व शशि अरुण को उनके हैंडलूम हैंडिक्राफ़्ट्स के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए याद किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकनकारी व दस्तकारी उद्योग से जुड़े कारीगरों के परिवारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रावण मास को देखते हुए कलश सज्जा व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई।
क्राफ्ट काउंसिल की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस साल भी अपने संस्थापक सदस्यों एवं संरक्षक सरला साहनी, शशि अरुण के योगदान को बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर काउंसिल के अध्यक्ष सीबी सिंह अपने संबोधन में क्राफ्ट काउंसिल ऑफ यूपी का इतिहास एवं उपलब्धियों को सभा के समक्ष रखा।
उन्होंने ‘हाथकरघा मां’ के नाम से विख्यात कमलादेवी चट्टोपाध्याय, सरला साहनी एवं शशि अरुण जी के द्वारा हस्तशिल्प के क्षेत्र में किए गए उनके योगदान से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में पूर्व आयोजित मेहंदी एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं राधा, शिवानी, निशा यादव, कोमल, महिमा को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि प्रदीप यादव (सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट) द्वारा अपने उद्बोधन में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ कैसे प्राप्त किया जाए उसके बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए क्राफ्ट काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से हस्तशिल्प के क्षेत्र किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की गई।
अंत में बबीता चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर क्राफ्ट काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की संरक्षिका रश्मि अरुण, सचिव दीपाली बोस, उपाध्यक्ष ज्योत्सना अरुण, कोषाध्यक्ष अंजना व प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य सच्चिदानंद गोस्वामी, ज्योत्सना श्रीवास्तव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।