एंकर वि संवादपत्र /ओ …उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो मुहिम के तहत सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे GPO हजरतगंज चौराहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विस्तृत भारत आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए केंद्र मंत्री कौशल किशोर आज सैकड़ो की तादाद में परिवर्तन चौक चौराहे से पदयात्रा निकाली जिसमें बीजेपी के सांसद सहित तमाम बीजेपी नेतागढ़ मौजूद रहे वहीं केंद्र मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि नशा लोगों को बर्बाद कर रहा है परिवार बर्बाद कर रहा है मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है हर साल 14 लाख लोगों की मौत हो रही केवल नशे के कारण जितनी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने में 6 लाख 32 हजार लोगों ने अपनी जान दी थी जो लड़ाई 90 साल चली हमारा देश में 1857 से 1947 तक लेकिन इस समय की यह हाल है कि हर साल 14 लाख से ज्यादा लोग नशे से मार रहे हैं इसीलिए लोगों को बचाना है नशे से मुक्त करना है हिंदुस्तान को नशे से बचाएंगे तभी जो मोदी जी का जो संकल्प है विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत नशा मुक्त भारत तभी हम लोग बना पाएंगे
स्लग…. हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो मुहिम के तहत सैकड़ो की संख्या में लोग परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज चौराहे तक शामिल हुए पदयात्रा मे
By Sanvaad News
Published on: