
ऐंकर-इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम लोहिया दौलतपुर में जमीन पर कब्जा को लेकर चले ईंट पत्थर वही पीड़ित ने बताया हमारे ही परिवार के दबंग लोग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते है और आज हमारी जमीन पर रखी झोपड़ी दबंगों ने तहस नहस कर दी जब इसका विरोध करने पर महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर चलाये और कहा जमीन पर अब हमारा कब्जा रहेगा पीडित परिवार ने चितभवन चौकी पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार पीड़ित महिलाओं ने बताया हमारे परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे वही दबंगों ने मौका पाकर हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहा जिसका विरोध करने पर जमकर उत्पाद मचाया गया पीड़ितों ने हमारे परिवार में कुछ दबंग लोग रहते है जो आये दिन लोगों के साथ मारपीट करते रहते है वही दबंग रघुवीर पिता प्यारे लाल
रामनरायन
गुड्डू. सर्वेश.लालसिंह सुरेश गरीब परिबार को जान से मारने की धमकी दे रहे है वही पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है