‘स्त्री 2’ से पहले, बॉक्स ऑफिस पर ये हॉरर कॉमेडी फिल्में कर चुकी हैं धुंआधार कमाई

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ ने महज एक हफ्ते में बजट से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म की कहानी ही नहीं पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के किरदार ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘स्‍त्री 2’ ने पहले ही हफ्ते में वर्ल्‍डवाइड 415 करोड़ तक की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है। वहीं इसके पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में धुंआधार कमाई कर सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं।

Stree 2 – स्त्री 2

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘स्त्री 2’ है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों के अंदर ही वर्ल्‍डवाइड 415 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। ये फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Golmaal Again – गोलमाल अगेन
अजय देवगन की मल्टीस्टाटर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ आज भी लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 205.69 करोड़ रुपये हुआ था।

Bhool Bhulaiyaa 2 – भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। 185.92 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ये फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म थी। 

Stree – स्त्री
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये की कमाई कर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में थे।

Munjya – मुंज्या
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ इस साल की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

ROOH – रूह
जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूह’ भी लिस्ट में शामिल है, लेकिन फिल्म ने  सिर्फ बजट से दोगुना ही कमाया है। हालांकि फिल्म की कहानी की वजह से इसे लोग देखना पसंद करते हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment